नवरात्रि स्पेशल : भूलकर भी ना करें नवरात्रि के दिनों में ये काम, रुष्ट हो सकती है मातारानी

नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं। इन नौ दिनों में मातारानी के नो रूपों की पूजा की जाती हैं और उनका आशीवाद पाने के प्रयास किये जाते हैं। आप नवरात्रि के इन दिनों में मातारानी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पा सकते हैं। लेकिन नवरात्रि के दिनों में कुछ काम वर्जित बताए गए हैं, जिन्हें करने से मातारानी रुष्ट हो सकती है। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में जिन्हें भूलकर भी ना करें नवरात्रि के दिनों में।

* अपने नाखुनो से तृण को नहीं तोड़ना चाहिए।
* अपने नाखुनो से पृथ्वी को नहीं कुरेदना चाहिए।
* सूर्योदय के समय भोजन नहीं करना चाहिए।
* दिन के समय सोना नहीं चाहिए।
* भीगे पैर अथवा वस्त्रहीन नहीं सोना चाहिए।
* व्यर्थ की बातें एवं परिहास नहीं करना चाहिए।
* अपने अंगों पर रखकर बाजा (म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट) नहीं बजाना चाहिए।
* सिर में तेल लगाकर उन्हीं हाथों से अपने अन्य अंगों को नहीं छूना चाहिए।
* निराशापूर्ण बातें नहीं करनी चाहिए।
* घर में कलह नहीं करनी चाहिए।
* किचन में बर्तन व्यवस्थित होने चाहिए।