आज कलयुग के इस दौर में लोगों का एस्ट्रोलॉजी से विश्वस उठता चला जा रहा है, वे प्रैक्टिकल लाइफ की और बढ़ते चले जा रहे है जो एस्ट्रोलॉजी के लिए काफी बुरी बात है।लेकिन आज हम आपको अशुभ संकेत देने वाली उन चीज़ों के बारे मे बताने जा रहे है जी आपके लिए मृत्यु का कारण भी बन सकती है, जो एक एकदम सच्ची मानी गई है, जिसे आज भी बड़े बूढ़े मान्यता देते है।
#कौआ को मैथुन करते हुए देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। यह संकेत है कि व्यक्ति को गंभीर बीमारी हो सकती हैं। कुछ लोग मानते हैं कि यह मृत्यु का संकेत होता है।
#सिर पर कौए का बैठना किसी गंभीर बीमारी या मृत्यु का संकेत हो सकता है।
#सिर पर गिद्द का मंडराना अशुभ संकेत माना जाता है।
#अगर आप अपनी छाया में छेद देखते है तो समझिए आपकी मृत्यु निकट है।
# अगर आप के आसपास बिल्ली रो आरही है तो निश्चित ही कोई घर में बीमार हो जाता है ।
# अगर रात में कुत्ते का रोना सुने दे तो कोई अप्रिय घटना अवश्य होगी।