किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में सबसे ज्यादा दो चीजों की कामना होती हैं स्वस्थ जीवन और अपार धन संपदा। ऐसे में आज शनि जयंती के इस खास मौके पर आपके पास सुनहरा अवसर हैं। जी हाँ, शनिदेव के कुछ मन्त्रों का जाप आपकी अपार दौलत और निरोगी काया की चाहत को पूरा कर सकती हैं। मनोरथ सिद्धि व कष्ट-पीड़ाओं से मुक्ति के लिए शनि मंत्रों से उपासना बहुत ही मंगलकारी बताई गई है। तो आइये जानते हैं इन शनि मन्त्रों के बारे में। वैदिक मंत्र