Chaitra Navratri Festival 2018- मनुष्यों के दुखों को हरती है माँ कालरात्रि, इस तरह करें पूजा

नवरात्रा का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। आज नवरात्रा का सातवां दिन हैं अर्थात माँ कालरात्रि की पूजा का दिन, जिनकी निस्वार्थ आराधना से काल संकट आयर समस्याओं का नाश होता हैं। इसके अलावा मातारानी की पूजा करने से भूत-पिशाच और नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हुई नजर आती हैं। इसलिए मातारानी को प्रसन्न करने के लिए आज कुछ उपाय करने चाहिए। ताकि माँ कालरात्रि को प्रसन्न कर सभी कष्टों का निवारण किया जा सकें। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* इस मंत्र से दूर होंगे दोष :

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयग्डरी।।

* तांत्रिक पूजा से प्रसन्न करें :

मां कालरात्रि की तांत्रिक पूजा से प्रसन्न होती हैं। सप्तमी की पूजा सुबह में अन्य दिनों की तरह होती हैं, मगर रात में खास विधि-विधान से मां की आराधना होती हैं। तांत्रिक विधि से पूजा करने पर मां को मदिरा भी अर्पित किया जाता हैं। साधक पूजन में सहस्त्रसार चक्र भेदन भी करते हैं।