मकर राशिफल 8 मार्च: आज काम-काज की जटिलता बढ़ रही है

आज काम-काज की जटिलता बढ़ रही है। अच्छे निर्णय के बीच में गलत निर्णय भी आप कर लेंगे। आर्थिक लाभ तो बढ़ेगा परंतु उसके लिए कुछ तिकड़म का भी प्रयोग आप करेंगे। आज यात्रा को टालने में ही नुकसान हो सकता है। वाहन को कष्ट हो सकता है। रक्त विकार परेशान करेंगे अत: खान-पान में बहुत ज्यादा सावधानी बरतें। किसी खास समाचार के कारण आपके आत्म-विश्वास की बहुत वृद्धि होगी। आज संध्या के बाद का समय बहुत शानदार जाने वाला है। मित्रों से मिलना होगा, आपसी सहयोग बढ़ेगा और व्यवसाय के संबंध में कोई महत्वपूर्ण प्रगति होगी। यदि नौकरी करते हैं तो किसी खास वजह से ही आपकी प्रतिष्ठा बढऩे ही वाली है।

Holi 2020 : होली के त्यौंहार पर अपनाए ये टिप्स, जीवन में आएगी सकारात्मकता
Holi 2020 : होलिका दहन की रात के ये उपाय पूरी करेंगे हर मनोकामना