आज का दिन बहुत शानदार जाने वाला है। आपके काम-काज की बहुत प्रशंसा होगी। अपने काम को अच्छी तरह से कर लेने के प्रयास सफल होंगे। दैनिक लाभ में बढ़ोत्तरी होगी कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती है लेकिन जैसा की कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है ऐसे में आप अपने घर पर रहे और सयम बनाए रखे। आपके प्रभावक्षेत्र में काफी वृद्धि होगी, रुका हुआ भुगतान भी मिल सकता है। एक जगह टिककर काम नहीं कर पाएंगे। किसी नए काम में हाथ डालेंगे तो वह सफल हो जाएगा। संतान को लेकर जो समस्या चल रही है वह वैसी ही रहेगी। आप अपने मित्र से मदद ले सकते हैं। संध्या बाद मानसिक तनाव रहेगा। ब्लड-प्रैशर संबंधी साधारण सी समस्या हो सकती है। Navratri 2020 : नवरात्रि के दिनों में इन नियमों का जरूर करें पालन Navratri 2020 : मनोकामना पूर्ती के लिए नवरात्रि में करें ये 5 कार्य Navratri 2020 : पूजन के बाद करें मां कूष्मांडा की यह आरती Navratri 2020 : मां कूष्मांडा को समर्पित है नवरात्रि का चौथा दिन, इन मन्त्रों के जाप से करें प्रसन्न Navratri 2020 : मनोकामना पूर्ण होने पर माता के इस मंदिर में चढ़ाया जाता हैं सोने व मिट्टी का घोड़ा