बुरी नजर से बचने के टोटके

किसी भी व्यक्ति या वस्तु को नजर लग जाना और उसका व्यक्ति या वस्तु पर बुरा प्रभाव पड़ना नजर बाधा कहलाता हैं। घर की खुशियों पर अक्सर किसी की काली नजर लग जाती है और नतीजे में कोई बीमार हो जाता है, किसी प्रकार की हानि होती है। लेकिन डरने की कोई बात नहीं है। हम आपको रोजाना इस्तेमाल की कुछ वस्तुओं से बुरी नजर से बचाव के असरदार उपाय बताने जा रहें हैं।

# यदि आप अपने नए घर को नजर बाधा से बचना चाहते हैं तो इसके लिए एक काला धागा लें और पीली कौड़ी लें। अब पीली कौड़ी को काले धागे में बांध लें और इसे अपने घर के मुख्य द्वार की चौखट पर बांध कर लटका दें।

# अपने घर या कार्यस्थल को बुरी नजर के प्रभावों से बचाने के लिए घर के बाहर नींबू और हरी मिर्ची को शनिवार या मंगलवार को एक धागे में पिरोकर लटका देना चाहिए। इसे सूखने पर तुरंत बदल दें।

# बीमार व्यक्ति की नजर बाधा को दूर करने के लिए मिर्च, राई और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिमार व्यक्ति की नजर उतारने के लिए मिर्च, राई और नमक को एक साथ लें और इसे व्यक्ति के सिर से वार कर आग में जला दें।

# घर में प्रेतबाधा होने पर बजरंग बली के मंदिर जाकर नींबू-मिर्च को प्रतिमा के चरणों में रखकर प्रतिमा के चरणों से थोड़ा सिंदूर लगा कर घर, दुकान या कार्यस्थल पर लगा दें। इससे प्रेतबाधा का निवारण होगा।

# बच्चे की नजर को उतारने के लिए लाल साबुत मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं। बच्चे की नजर बाधा को दूर करने के लिए साबुत लाल मिर्च को बच्चे के सिर पर से वार कर जलती हुई आग में डाल दें। इस उपाय को करने से बच्चे पर से बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता हैं।

# व्यापार-धंधे में आ रही परेशानियों को मिटाने के लिए शनिवार के दिन एक हरे नींबू को दुकान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें।