दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाने वाला भाई दूज का त्यौहार भाई-बहिन के रिश्ते को मजबूत करता हैं और उनके प्यार को दर्शाता हैं। रक्षाबंधन की तरह इस दिन भी बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती है और उनके सुखी जीवन की कामना करती हैं। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता हैं। आपकी इस त्योहार का उचित लाभ मिल सके इसके लिए आज हम आपको इसका शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइये जानते है इसके बारे में।
* भाई दूज 2018 शुभ मुहूर्त - 09 नवम्बर 2018 दिन में 01:09 से 03:17 तक
* द्वितिया तिथि प्रारम्भ - 08 नवम्बर 2018 - शाम 07:07 से
* द्वितिया तिथि समाप्त - 09 नवम्बर 2018- शाम 07:20 तक
* भाई दूज पूजा विधि :
- भाई दूज के दिन सुबह स्नानादि कर पवित्र हो जाएं।
- शुभ मुहूर्त के समय भाई को रोली और चावल से तिलक करें।
- तिलक करते समय ईश्वर से भाई की लम्बी और स्वस्थ रहने की कामना करें।
- तिलक कर भाई को मीठा खिलाएं।
- भाई को तिलक किए बिना भोजन और जल न ग्रहण करें।
- संभव हो तो इस दिन यमुना नदी में अवश्य स्नान करें।