सभी देवी देवताओ में गणपति जी का सबसे पहले पूजन किया जाता है, इसलिए उन्हें प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। पुराणों के अनुसार भी गणपति जी स्तुति सभी दोषों को दूर करती है। गणेशोत्सव की धूम सभी जगह देखने को मिल रही, लेकिन अगर आप सफलता पाना चाहते हो तो विसर्जन से पहले कुछ ऐसे काम करने की जरूरत है, जिनके माध्यम से आपके हर कार्य सफल होंगे। तो आइये जानते है इन कामों के बारे में।
* यदि आपका कोई काम नहीं बन रहा है, तो चार नारियल माला में पिरोकर गणेश जी को अर्पित करें।
* भाग्य को अपने अनुकूल करने के लिए गणेश जी का जल से अभिषेक करें लड्डू का भोग लगाकर गणेश जी से प्रार्थना करें।
* परिवारिक कलह हो, तो दूर्वा से गणेश जी की प्रतिकात्मक मूर्ति बनाकर घर के देवालय में स्थापित करें और प्रतिदिन इसकी विधि-विधान से पूजा करें।
* ग्रह दोष और शत्रुओं से बचाव के लिए "गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:। नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।" इन नामो का स्मरण करे।
* अगर आप बोलने में झिझकते हैं या वाणी के अन्य दोष जैसे तुतलाहट और हकलाहट है, जो गणेशजी को केले की माला बनाकर चढ़ाएं।
* धन प्राप्त करने के लिए स्नान करके साफ कपड़े पहने और शुद्ध घी व गुड़ का भोग लगाकर गाय को खिलाएं।