अकसर रसोई में या फिर कोई भी काम करते समय अचानक हाथों से कुछ गिर जाता हैं तो हम उसे सामान्य बात मान नज़रअंदाज़ कर देते है लेकिन वास्तुशास्त्रों की मानें तो हाथों से अचानक से कुछ चीज़ों का गिरना भविष्य में आने वाले बुरे समय का संकेत देता है। तो आइये जानते है उन चीजो के बारें में जिनका गिरना मनुष्य के जीवन पर क्या प्रभाव डालता है
# आपको जानकर हैरानी होगी कि दूध उबल कर गिर जाना भी एक तरह का अशुभ संकेत है। कहते हैं कि दूध का बाहर गिरने से व्यक्ति मनोविकास से पीड़ित हो सकता है। यही नहीं, व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल की संभावना बढ़ जाती है और साथ ही रिश्तेदारों में मतभेद भी पैदा हो सकता है। पैसों का भी अक्समात खर्च होता है और घर के लोग बीमार रहने लग जाते हैं। घरेलू जीवन में संधि विच्छेद की संभावना ना बढ़े इसके लिए दूध उबालते वक्त ध्यान रखें और इसे गिरने ना दें।
# ध्यान रखें कि जेब अथवा पर्स से रूपए अगर आपके हाथों द्वारा जमीन पर गिर जाएं तो तुरंत उन्हें उठाकर सिर से लगा लें और धन की देवी लक्ष्मी से जल्दी क्षमा याचना कर लें उसे जेब में रख लें क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान से बचाव होगा। जान लें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
# वहीं, हाथ से नमक का गिर जाना शुक्र और चंद्रमा से संबंधित नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाता है।
# बताते चलें कि खाद्य पदार्थों का बिखरना अथवा गिरना भी अन्न की देवी अन्नपूर्णा व धन की देवी लक्ष्मी के नाराज हो जाने का सूचक है।
# पानी से भरा गिलास हाथ से अगर गिर जाए तो समझ जाइए कि भविष्य में कोई रोग आप पर हावी होने वाला है।
# वहीं, भोजन में इस्तेमाल होने वाला तेल गिर जाए तो यह साफ संकेत है कि आपके घर-परिवार का कोई सदस्य किसी बड़े कर्ज के दलदल में धसने वाला है। यही नहीं, इससे लक्ष्मी के आगमन का भी इशारा समझा जाता है।
# कहते हैं अगर भूले से पूजा की सामग्री अथवा आरती की थाली गिर जाए या फिर दीया बुझ जाए तो सावधान हो जाए क्योंकि यह बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता हैं।
# किसी सुहागन महिला के हाथों से सिंदूर का गिरना भी अशुभ मानते हैं… कहते हैं कि ऐसा होना इस बात की ओर संकेत करता है कि उसके पति पर संकटों का साया मंडराने वाला है।
# काली मिर्च हाथ से बिखर जाने से भी यह अशुभ संकेत माना जाता है क्योंकि इसका मतलब हो सकता हैं कि आपका किसी अपने से संबंध विच्छेद हो सकते हैं।