अगर आपका भाग्य आपसे रूठा हुआ हो, जिसके कारण आपको आपकी नौकरी, आपके लक्ष्य, आपके कारोबार और आपके जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो परेशान ना हों यदि आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से आपको कारोबार, नौकरी व घर में तनाव आदि हो रहा हो। और सब कुछ ठीक ना चल रहा हो तो आप कुछ वैदिक उपायों को अपनाकर अपनी किस्मत के ताले को खोल सकते हैं। किस्मत के ताले को खोलने का एक कारगर और अचूक उपाय है जिसे पुराने समय से प्रयोग में लाया जाता रहा है। इससे लोगों को काफी फायदा भी पहुंचा है। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* सबसे पहले आप ताले की दुकान पर किसी भी शुक्रवार को जाएं और एक स्टील या लोहे का ताला खरीद लें। लेकिन ध्यान रखें ताला बंद होना चाहिए खुला ताला नहीं। ताला खरीदते समय उसे न दुकानदार को खोलने दें और न आप खुद खोलें। ताला सही है या नहीं यह जांचने के लिए भी न खोलें। बस बंद ताले को खरीदकर ले आएं। उसे ताले को एक डिब्बे में रखें और शुक्रवार की रात को ही अपने सोने वाले कमरे में बिस्तर के पास रख लें। शनिवार सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर ताले को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें। ताले को रखकर बिना कुछ बोले, बिना पलटें वापिस अपने घर आ जाए। विश्वास और श्रद्धा रखें जैसे ही कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा।
* शकुन शास्त्र में और बड़े-बुर्जुगों का कहना है कि घर में मकड़ी का जाला नहीं होना चाहिए इससे नकारात्मक उर्जा का संचार होता है। इससे जीवन में कई प्रकार की उलझनें आने लगती हैं। लेकिन एक मान्यता यह भी है कि मकड़ी का जाला आपकी किस्मत का ताला भी खोल सकता है। लेकिन इसकी शर्त यह है कि मकड़ी के जाले में आपको अपने हस्ताक्षर या नाम की आकृति दिख जाए। मान्यता है कि मकड़ी के जाले में इस तरह के चिन्ह का दिखना शुभ संकेत होता है। इससे आने वाले दिनों में कोई बड़ा लाभ या अच्छी ख़बर मिलती है।
* रात को सोते समय एक बर्तन में पानी भरकर उसे अपने बिस्तर के पास रख दें। ब्रह्म मुहूर्त में उठकर वह पानी बाहर फेंक दें। इसके अलावा प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करें।