अगर आपकी कुंडली में तोता पालने का योग नहीं है तो भूलकर भी ना करें ये काम

आज हर व्यक्ति के शौक अलग-अलग होते है कई व्यक्तियों को पशुओं से प्रेम होता है। बहुत से व्यक्तियों को तोता पालने का शौक होता है। शास्त्रों के अनुसार तोता पालने के भी कई नियम बताये गए है जिसे व्यक्ति की कुंडली के योग के अनुसार पालना चाहिए। यदि आपकी कुंडली में तोता पालने का योग नहीं है फिर भी आप तोता पालते है तो यह आपके लिए बर्बादी का कारण बन सकता है।

# यदि वह आपके साथ खुश नहीं है तो उसके मन से निकलने वाले श्राप से आप बच नहीं सकते जिसका प्रभाव आपके जीवन में समस्याएँ उत्पन्न करता है।

# तोता एक ऐसा पक्षी है जो दूसरों की नक़ल उतारता है यदि आपके घर लड़ाई-झगड़े होते है जिन्हें सुनकर तोता उन्ही बातों को दोहराता है तो इससे आपके घर में तनाव की स्तिथि उत्पन्न होती है।

# अपने घर के तोते के समक्ष ऐसी कोई भी बात जो आप दूसरों से छुपाना चाहते है नहीं करनी चाहिए क्योंकि तोते की आदत आपके इस राज को खोल सकती है।