नौकरी पाना कौन नही चाहता है। लोग पढाई ही नौकरी पाने के लिए करते है जिससे उन्हें एक अच्छी सी नौकरी मिल जाये, लेकिन कई बार ऐसा होता ही की कितना भी कुछ कर लो लेकिन नौकरी नही लग पाती है। अक्सर सरकारी नौकरी की चाह में यूंही बेठे रहते है और अवसरों को खो देते है। आज हम आपको नौकरी पाने के टोटको के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इन टोटको के बारे में....
# जल्दी नौकरी पाने के लिए सोमवार को सुबह जल्दी उठाकर नित्य क्रियाओ के बाद शिवजी के मन्दिर जाये और उन पर कच्चा दूध चढाने से मनचाही नौकरी मिल जाती है।
# नौकरी पाने के लिए रोज़ सुबह गणेश जी की पूजा करनी बेहतर है और साथ ही उनके श्रोत का भी उच्चारण किया जाना अच्छा है।
# जल्दी नौकरी के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे और उनका पुजन भी अनिवार्य रूप से करे, निश्चित ही नौकरी मिल जाएगी।
# नौकरी के लिए शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन एक निम्बू को लेकर उसके 4 टुकड़े करने के बाद उसे चार चोराहे पर जा कर फेंक दे और पीछे मुड़कर न देखे।
# शनिवार के दिन शनिदेव के मन्त्रो का उच्चरण करे और शनिदेव के मन्दिर जाकर तेल भी चढ़ा दे।
# नौकरी पाने के लिए हर गुरुवार गाय को गुड और चना खिलाये इससे भी जल्दी आपकी नौकरी लग जाएगी।