वर्तमान समय में हर युवा चाहता है कि वह प्रसिद्धि हासिल करें लोगो के बीच जाना जाये। इसके लिए युवा की सबसे ज्यादा रुचि मीडिया, मॉडलिंग और बॉलीवुड की तरफ होती हैं। क्योंकि इन क्षेत्रों में व्यक्ति को प्रसिद्धि भी मिलती हैं और व्यक्ति अपना कैरियर भी इन क्षेत्रों में बनाना पसंद करते हैं। लेकिन इन क्षेत्रों में जगह बनाना इतना आसान नहीं होता हैं, लोगों को कई सालों काम करने के बाद भी एक अच्छा मुकाम हासिल नहीं हो पाता। इन क्षेत्रों में मेहनत के साथ किस्मत की भी जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जिनको अपनाकर आप अपनी सफलता को हासिल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
* जब भी आप मीडिया, मॉडलिंग या बॉलीवुड के काम के लिए घर से बाहर निकलें तो आप दही में गुड मिलकर खाएं, उसके बाद अपने सीधे हाथ में रोटी ले लें और रास्ते में जहाँ जहाँ आपको कौए दिखाई दें वहाँ आप उनके लिए रोटी डाल दें। ये उपाय भी आपको आपके हर काम में सफलता दिलाने में विशेष माना जाता है।
* घर से निकलते वक़्त अपने सीधे हाथ में एक मुठ्ठी घुंघची लें और उसे घर की पूर्वी दहलीज पर रखें। घुंघची रखते वक़्त आप उस कार्य को अपने मन में दोहरायें जिसमे आप सफलता पाना चाहते हो। उसके बाद अपने सीधे पैर को घुंघची पर जोर लगाकर रखें और घर से बाहार निकलें। आपको शत प्रतिशत सफलता मिलेगी।
* अपने ग्रहों को अपने फेवर में लेने के लिए आपको 30 सेंट हीरे की चांदी या फिर सोने की एक अंगूठी बनवानी है और उसे अपने सीधे हाथ की रिंग फिंगर में शुक्रवार के दिन पहनना है। अंगूठी को पहनते वक़्त आप “ ॐ राधेकृष्णाय नमः ” मंत्र का जाप करें। साथ ही अंगूठी धारण के बाद आपको रोज सुबह नहाने के बाद भी इस मंत्र का 1 माला जाप करना है। जल्द ही आपको सफलता मिलेगी।
* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हकिक एक चमत्कारी पत्थर है जो आपकी हर मनोकामना को पूरा कर सकता है। इसलिए अगर आप अपने किसी विशेष काम में सफलता पाना चाहते हो तो आप 11 हकिक के पत्थर लें और उन्हें मंदिर में ईश्वर के चरणों में चढ़ा आयें। साथ ही आप ईश्वर से प्रार्थना करें कि वो आपको मीडिया, मॉडलिंग, फिल्म या बॉलीवुड में सफलता दिलाने में आपकी मदद करें। उसके बाद आप चुप चाप अपने हर वापस आ जाएँ। धीरे धीरे आप देखोगे कि आप अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे हो।
* रोजाना अपने नहाने के पानी में 2 बूंद कपूर के तेल को मिलाएं और फिर नहायें। ये उपाय आपके भाग्य को तेज करता है। शरीर की सभी नकारात्मकता व चिंताओं को दूर करता है और आपके शरीर में एक नयी ऊर्जा का संचार करता है।