पाना चाहते है भगवान की कृपा, तो सुबह उठते ही जरूर करें ये काम

हर व्यक्ति का जीवन कई उतार-चढ़ाव से भरा होता है और ऐसे में व्यक्ति की चाहत होती है कि उस पर भगवान की कृपा बनी रहे और जीवन में कोई भी व्यवधान नहीं आए। इसके लिए जरूरी है शास्त्रों में बताई गई बातों पर गौर किया जाए और उनका अनुसरण किया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही काम बताने जा रहे हैं जिन्हें सुबह उठते ही करने से भगवान कि कृपा प्राप्त होई हैं और जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता हैं। तो आइये जानते है सुबह कियी जाने वाले उन कामों के बारे में।

* सुबह सबसे पहले देखे हथेलियों के दर्शन


सुबह सबसे पहले उठते ही अपनी हथेलियां देखनी चाहिए कहते हैं इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-शान्ति आती है। माना जाता है कि ऐसा करने से महालक्ष्मी, सरस्वती के साथ भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

* बिस्तर को करें साफ

सुबह उठते ही बिस्तर को साफ करना चाहिए। कहते है कि गन्दा और फैला हुआ बिस्तर घर में गरीबी लाता है इसलिए सुबह उठते ही सबसे पहले बिस्तर को साफ और सुव्यवस्थित करना चाहिए।

* नियमित स्नान

पिछले दिन तथा रात में कड़ी मेहनत तथा परिश्रम से व्यक्ति का शरीर थक जाता है और दिमान भी स्ट्रेस फील करने लगता है। अतः व्यक्ति को प्रतिदिन स्नान करना चाहिए। इससे शरीर को स्फूर्ति और शुद्धि मिलती है तथा मन-मस्तिष्क भी तरोताजा हो जाते हैं।

* मंदिर कि साफ़-सफाई


घर के मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और पूजा का सामान सही ढंग से सजाकर रखें। ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही कुंडली के दोष भी शांत होते हैं।

* सूर्य को चढ़ाए जल

सुबह उठकर नहाने के बाद सूरज को जल चढ़ाना चाहिए।कहते है इससे सभी कष्ट दूर होते हैं और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है साथ ही पद-प्रतिष्ठा में भी वृध्दि होती है।

* गाय को खिलाएं रोटी

सुबह जब भी पहली रोटी बने तो वो गाय के लिए निकाल देनी चाहिए और जब भी दिन में हमारे आस-पास गाय दिखे तो वो उसे खिला देना चाहिए।

* बड़ों का आशीर्वाद लेना

प्रतिदिन सुबह घर से निकलने से पूर्व माता-पिता अौर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें। उनका आशीर्वाद लेने से भगवान की भी कृपा बनी रहती है अौर सभी कार्य अपने आप होते चले जाते हैं।