घर की सुन्दरता को बढाने और उसे मनोहर बनाने के लिए दीवारों पर तस्वीरों और पेंटिंग्स का सहारा लिया जाता हैं। ये तस्वीरें घर की सुन्दरता तो बढाती ही है, लेकिन इसी के साथ वास्तु के अनुसार इन तस्वीरों का घर की सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से भी गहरा समबन्ध होता हैं। इसलिए घर को सजाने से पहले ये जानने की जरूरत है कि कौनसी तस्वीर आपके घर के लिए शुभ और अशुभ रहती हैं। अन्यथा इसका खामियाजा आपको उठाना पड़ सकता हैं। तो चलिए हम बताते हैं आपको तस्वीरों से संबंधित कुछ वास्तु उपाय के बारे में।
* माता लक्ष्मी की तस्वीर उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ होने की संभावना अधिक होती हैं।
* घर में हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें लगाने से मन खुश रहता है। इन्हें पूर्वी या उत्तरी दीवारों पर लगाना चाहिए।
* यदि आप पर्वत आदि प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें लगाना चाहते हैं तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं।
* संतान सुख पाना चाहते हैं तो भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप दर्शाने वाली तस्वीर अपने बेडरूम में लगाएं।
* दांपत्य सुख के लिए राधा-श्रीकृष्ण की तस्वीर अपने बेडरूम में लगाएं। इससे पति-पत्नी में प्रेम बना रहता है।
* उजड़े शहर, खंडहर, वीरान दृश्य, सुखी नदियां, सूखी झीलों, हिंसक युद्ध की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए।
* बाघ, शेर, कौआ, उल्लू, भालू, चील, गिद्ध के चित्र घर में नहीं लगाने चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी फैलती हैं।
* स्वास्तिक, मंगल कलश, ॐ आदि मंगल चिन्हों की तस्वीरें घर के दरवाज़े के ऊपर लगाना शुभ रहता है।
* घर में टूटी-फूटी तस्वीर न लगाएं। अगर कोई मूर्ति या तस्वीर टूट जाए तो उसे तुरंत घर से हटा दें।