आम बोलचाल की भाषा में जब भी किसी व्यक्ति को बेवकूफ समझा जाता है तो उसे उल्लू की संज्ञा दी जाती हैं। जी हाँ, उल्लू को बेवकूफ माना जाता है इसलिए उसे बेवकूफ शब्द के स्थान पर इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यही उल्लू आपके भाग्य से जुड़े कई संकेत देता हैं। जी हाँ,उल्लू से जुड़े कई संकेत होते हैं जो मनुष्य के जीवन से जुड़े होते हैं और भविष्य में होने वाले कार्यों को दर्शाते हैं। तो आइये जानते है उल्लू के उन संकेतों के बारे में।
* किसी रोगी को छूते हुए यदि उल्लू गुजर जाए या उसके उपर से ही उड़ता हुआ चला जाए तो समझ लें कि वह इंसान भंयकर से भंयकर रोग से भी ठीक हो जाएगा।
* प्राचीन मान्यता के अनुसार यदि उल्लू किसी की छत पर बैठकर आवाज करता है तो इससे घर के किसी सदस्य की मौत हो सकती है।
* कहते हैं कि जिस इंसान की नजर उल्लू से मिल जाती है समझ लो कि उस इंसान को बेहिसाब दौलत मिलने वाली है।
* यदि रात के समय में उल्लू आपकी चारपाई में बैठ जाए तो समझ लें उस इंसान की शादी जल्दी होने वाली है। पूर्व की दिशा में सुबह के समय उल्लू दिखाई दे या फिर उसकी आवाज सुनाई दे तो समझें कि आपको धन मिलने वाला है। या फिर आपको अचानक धन प्राप्त हो सकता है।
* उल्लू के पंजे, हड्डियां, मांस और पंख से उसकी तावीज बनाई जाती है। उल्लू का दाहिनी तरफ देखना या बोलना अशुभ होता है और उल्लू का बांई ओर देखना शुभ रहता है।
* उल्लू यदि किसी की चौखट या दरवाजे पर लगातार रोता है। या तीन दिन तक लगातार रोता है तो उस घर में सामान चोरी होने की संभावना ज्यादा हो जाती है।