अक्सर ऐसा होता है कि घर में बिना वजह तनाव या कलह की स्थिति पैदा हो जाती है। इसके अलावा भी कई बार आपको लगता है कि बेवजह ही आप परेशान हैं या बच्चे अचानक बीमार पड़ रहे हैं। आप दिमागी तौर पर सुकून महसूस नहीं कर रहे हैं। आपको नींद की कमी हो रही है। आप परेशानी की वजह समझ नहीं पाते और हालात हर दिन बुरे होते जाते हैं। चाह कर भी आप खुद से चिंता करने की आदत को दूर नहीं कर पा रहे हैं। या इस तरह की किसी भी परेशानियों से अगर आप ग्रस्त हैं तो इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में 1 गिलास पानी आपके लिए बहुत हीं लाभदायक साबित हो सकता है। ध्यान रखें कि नकारात्मक ऊर्जा मनुष्य के मानसिक सेहत पर बहुत बुरा असर डाल सकती है। इन्हें वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा बाहर किया जा सकता है। इसके लिए कई तरह के उपायों को किया जा सकता है। उन्हीं में से एक है पानी से भरे हुए ग्लास के ये आसान लेकिन बहुत हीं कारगर उपाय।
* रात को सोते समय 1 गिलास भरा हुआ पानी अपने बेड के नीचे रखें। इससे आपके आसपास की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। क्योंकि दोस्तों पानी एक ऐसा तत्व है, जो नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है और उसे खत्म करने में कारगर है। आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर अवशोषित कर लेगा। इस पानी को जब आप सुबह उठते हैं, तो नाली में या फिर टॉयलेट में फेंक दें। आप मानसिक तौर पर सारी परेशानियों से खुद को दूर रख पाएंगे। नींद अच्छी आएगी। चिंता से मुक्ति मिलेगी और अगर घर में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहेगी, तो निश्चित तौर पर आपके ऊपर आने वाली सारी परेशानियां हो जाएगी।
* अकारण कोई बहुत परेशान कर रहा हो, तो उससे छुटकारा पाने का एक और आसान और कारगर उपाय है। यह आपको बाथरूम में करना है। सुबह नित्य क्रिया से निवृत होने जाएं, तो इसके लिए आप जो भी पानी प्रयोग करें उसी से उस व्यक्ति का नाम लिखें। जब बाहर निकलने लगें तो नाम लिखी जगह पर बाएं पैर से तीन बार ठोकर मारें। यह प्रयोग भी आपको तुरंत प्रभाव दिखाएगा लेकिन ध्यान रहे कि अपने स्वार्थ के कारण किसी का नुकसान करने के मकसद से इसे कभी ना करें वरना आपको ही नुकसान उठाना पड़ेगा।
* इसके अलावा अगर आपको लगे कि घर पर प्रेत बाधा है, तो नमक मिले पानी को एक कांच के ग्लास में भरकर इसे नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम कोना) में रखें और इसके पीछे लाल रंग का बल्ब लगाएं। जब भी पानी सूख जाए, तो उसे बदलना ना भूलें। आपका घर हर प्रकार की प्रेत-बाधा से मुक्त रहेगा।