क्या आप यह बात जानते है की दूध के भी टोटके किये जाते है जो बहुत सी समस्याओ का समाधान हो पाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध चन्द्रमा का कारक ग्रह है। दूध में अगर तिल मिला दिए जाये और इसे भगवान शिवजी पर चढ़ाया जाये तो इससे सभी ग्रहों की समस्या दूर हो जाती है। ऐसे में जिन्हें कई समस्याओ का सामना करते रहना पड़ता है उनके लिए दूध के टोटके बेहतर है, तो आइये जानते है दूध से होने वाले टोटको के बारे में...
# बुरी नजर को दूर करने बुरी नजर लगते ही सब का विफल हो जाते है इसके लिए रोज़ रात को एक गिलास दूध को अपने सिरहाने रखे ओर सुबह उठकर इस दूध को पीपल के पेड पर चढ़ा दे इससे बुरी नजर उतर जाएगी और बाकि सारे काम भी बन जायेंगे।
# कुंडली में बुरा असर होने परकुंडली में बुरा असर होते ही कोई भी काम सफल नही होता है और साथ ही हर जगह से विफलता ही हासिल होती है। इसके लिए सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर कच्चा दूध चढाये और लगातार सात सोमवार को करने से कुडली में से बुरा असर ख़त्म हो जाता है।
# लम्बे समय से बीमारी से मुक्त होने के लिएकई बार ऐसी बीमारियाँ होती है जो कई दिनों तक रहती है जिनसे हमे मुक्ति चाहिए होती है तो ऐसे में इस उपाय को सोमवार को ही करना अच्छा होता है। इसके लिए सोमवार को रात शिव जी मंदिर में जाये और कच्चा दूध चढाये और रोजाना कम से कम 108 बार ॐ जूं स: का जाप करने से बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।
# धन की प्राप्ति के लिएधन प्राप्ति के भी दूध का टोटका करना अच्छा रहता है। इसके लिए घर में लक्ष्मी जी का स्थाई स्थान बनाये और फिर एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध को मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में डाल दे। ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नही होगी।