शादी में आ रही है रुकावट या हो रही है देरी तो करें ये टोटके

शादी सबकी ज़िंदगी के सबसे मुख्य कार्यों में से एक होती है। शादी के लिए हम लोग छोटी उम्र से ले कर बड़ी उम्र तक बड़े उत्साह से बात करते हैं। हमारे समाज के मुताबिक शादी करना एक पुण्य का काम है। छोटी उम्र में हम इस की चर्चा हँसी-मज़ाक से करते हैं, बड़े होने पर शादी करने की आशा रखते हैं और उसके बाद की उम्र में लोगों की शादी कराने में ख़ुशी और रूचि रखते हैं। यदि किसी की शादी में देरी हो रही है तो ब्रहस्पति के उपाय करना जरूरी है। कई बार कुंडली में बहुत सारे ग्रहों के कारण परेशानी आती है। इसके अलावा यदि ब्रहस्पति को बल मिलेगा तो वे आपके सारे मांगलिक कार्य व्यवस्थित ढंग से पूरा करा देंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उपाय जिससे आपकी शादी में हो रही देरी दूर होगी।

* तीन गुरुवार के दिनों पर एक हरी इलाइची के जोड़े के साथ केले के पेड़ पर जल चढ़ायें, इस कार्य को करने के ठीक बाद में उस पेड़ के नीचे एक घी का दीप जला दें। आपकी मनोकामना को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता, आपका काम बन जायेगा, आप बस यह काम निष्ठा पूर्वक करें, फल देना ऊपर वाले के हाथ में छोड़ दें।

* तीन गुरुवार तक लगातार शाम को पांच प्रकार के मीठे व्यंजन, हरी इलायची की जोड़ी के साथ केले के पेड़ को जल चढ़ाना चाहिए, साथ ही शुद्ध घी का दिया जलाना चाहिए। इससे भी जल्द शादी के योग बन जाते हैं।

* जो व्यक्ति शादी योग्य हो उसे शादी के वक़्त जो पोशाकें पहनी जाती हैं वह घर में एक जोड़ी खरीद कर रखनी चाहिए।

# किसी रिश्तेदार की लड़की की शादी में जाएं तो मेहंदी की रस्म में जरूर शामिल होना चाहिए। खासकर लड़कियों को दुल्हन के हाथों से थोड़ी-सी मेहंदी लगवा लेना चाहिए। यह बेहद शुभ माना गया है। इससे जल्द विवाह हो जाता है।

# अगर आपको अपना विवाह जल्दी करना हो या किसी और को इस बारे में बताना हो तो यह करें की नहाने से पहले पानी में एक चुटकी हल्दी मिला दें। हल्दी मिला देने से शादी के आने का समय धीरे-धीरे कम होने लगेगा और कुछ ही दिनों में आपको आपका मन चाहा वर या वधू मिल जाएगी।

# गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करना चाहिए। लेकिन, केले को खान नहीं चाहिए। ऐसा करने पर कुछ ही हफ्तों में आपका रिश्ता बन जाएगा।

# शीघ्र विवाह के लिए एक और तरीका यह है की आप गुरुवार के दिन गौ माता को दो आँटा के पेड़े हल्दी लगा के खिला दें, हो सके तो थोड़ा गुड़ और चने की दाल भी खिला दें, आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी। उचित दूल्हा या दुल्हन का रिश्ता आ जायेगा और आप जिस वजह से परेशान हैं, वह परेशानी दूर हो जाएगी।