Holi 2018 : सफलता के लिए करें होली पर ये टोटके

कुछ त्यौहार विशेष पर पूजा विधानों से अपने आराध्यों को प्रसन्न कर सकते है। वेदों पुराणों में इन अवसर विशेष पर अलग अलग पूजन विधान किये जाते है। इन पूजन विधानों के माध्यम से मानसिक आर्थिक सुख समृद्धि हासिल की जा सकती है। आइये जानिए कुछ सरल उपाय जिनसे होली पर आपको समृधि मिलेगी-

1 मनचाही सफलता एवम लाभ के लिए हनुमान जी को पांच लाल पुष्प होली के दिन समर्पित करें।

2 भगवान शंकर को बिल्ब पत्र पर चन्दन का टीका लगाकर चढाये।

3 अगर आपको मनचाही नौकरी पानी हो तो एक साफ नीम्बू लेकर मध्यरत्रि को चोराहे पर जाएँ और नीम्बू के चार फांक करके चरों कोनो में फेंक दे। ध्यान रहे वापिस लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें।

4 व्यापर वाली जगह पर एक कोने वाला नारियल लाल कपडे में बांधकर स्थापित करें।

5 शुद्ध स्फटिक का श्रीयंत्र की स्थापना करें। व्यापार में दिन रात चौगुनी वृद्धि होगी।