अगर जीवन में पाना चाहतें है खुद का एक घर या ज़मीन तो करें ये उपाय

हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उनका आने वाले भविष्य में खुद का एक घर बनें। इस घर के लिए व्यक्ति अपने कड़ी मेहनत से कमाई गयी पूँजी इकट्ठी करता हैं। लेकिन उनकी इस मेहनत पर पानी तब फिर जाता है जब उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाता। इसके लिए व्यक्ति को अपनी मेहनत के साथ-साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय करने की भी जरूरत पड़ती है ताकि मनचाही जमीन के संयोंग बन सकें। इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे उपाय जिनकी मदद से आपकी मनचाही जमीन या घर पाने की इच्छा पूरी हो सके। तो आइये जनते हैं उन उपायों के बारे में।

* आप जिस जमीन को पसंद करते हो या जिसे आप खरीदना चाहते हो, उस जमीन की थोड़ी सी मिटटी को लाकर एक कांच की शीशी में डाल लें। आप उसमे थोडा सा गंगा जल और कपूर भी मिला लें। आप इन सबको जौ के एक ढेर पर रख लें, नवरात्रों में इसकी पूजा करें और उसके आगे “ ऐ हों क्ली चामुण्डाय विच्चे ” की 5 माला का जाप करें। साथ ही आप रोज जौ में गंगाजल डाल कर उगायें। नवमी के दिन आप इनमे से थोड़े अंकुरित जौ लें और उन्हें उस जमीन पर गाड दें जहाँ की आप मिटटी लाये थे। आपको जल्द ही वो जमीन मिल जाएगी। आप इस बात का ध्यान रखे कि आप होने पर सारी सामग्री को एक नदी में डाल दें, किन्तु शीशी को नदी में ना डालें।

* अगर आप मकान बनाना चाहते हैं तो एक लाल कपड़े में छ: चुटकी कुमकुम, छ: लौंग, नौ बिंदिया, नौ मुट्ठी साफ़ मिट्टी और छ: कौड़ियाँ लपेट कर नदी में आज ही विसर्जित कर दें। माता की कृपा से आपको जल्द ही अपना मकान मिलेगा।

* एक मिट्टी की कोरी हांडी में दूध, दही, घी, शक्कर, मिश्री, कपूर और शहद डाल कर उस हांडी के आगे दुर्गा नवार्ण मन्त्र का जप करें और आज ही वो हांडी किसी नदी या तालाब में ले जा कर जमीन में गाड़ दें तो माता की कृपा से शीघ्र आपको भूमि और भवन प्राप्त होगा।

* अगर आप भवन बनाने में किसी तरह की परेशानी महसूस कर रहे हो तो आप नीम के पेड़ की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनायें और उसे एक गरीब बच्चे को दान कर दें, आप चाहो तो इसे किसी मंदिर में भी रख सकते हो। इस उपाय से शीघ्र ही आपके घर बनाने के योग बनते है, पर ध्यान रहे कि आप इस उपाय को पूरी ईमानदारी के साथ ही करें।

* अगर आपके पास जमीन ही नही है तो आप मिटटी का एक बर्तन लेकर उसमे हनुमान जी को भोग लगायें, आप हनुमान जी को 2 तुलसी के पत्ते को भी अर्पित करें। इसके बाद आप गरीब बच्चो को दान में कुछ दें। जल्द ही आपको भूमि मिलेगी और आप भी अपना भवन बना पाओगे।

* वास्तु शास्त्र में अपनी मनचाही जमीन को पाने के लिए एक उपाय ये भी है कि आप जिस जमीन को पाना चाहते हो, उस जमीन में शाम को पूजा करके एक हाथ लम्बा और एक हाथ चौड़ा गड्ढा खोद कर उसमे पानी भर दें। इस तरह से वो भूमि आपके खरीदने के लिए उपयुक्त हो जाती है।