हर व्यक्ति स्वस्थ और साफ़ शरीर के लिए प्रत्येक दिन स्नान करता हैं और शास्त्रों में भी सदैव स्नान करने का उल्लेख मिलता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि नहाते समय उपयोग में लिया गया पानी आपके जीवन की कई परेशानियों का निवारण कर सकता हैं। जी हाँ, नहाने के पानी में कुछ चीजों को मिलाने से जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है और इसका उल्लेख ज्योतिष शास्त्र में पाया जा सकता हैं। तो आइये हम बताते है आपको कि किस चीज को नहाने के पानी में मिलाने से क्या प्रभाव होता हैं।
* हल्दी अगर किसी व्यक्ति की शादी में लगातार बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं या फिर किसी कारणवश विवाह संभव नहीं हो पा रहा है तो उसके लिए जिस पानी से आपको नहाना है उस पानी में हल्दी मिलाकर नहाएं। अगर आप नौकरी के लिए इंटरव्यू या व्यवसाय के लिए बाहर जा रहे हैं तो नहाते समय एक चुटकी हल्दी डालें। ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा।
* इलायची और केसर रोज नहाने से पहले पानी में थोड़ी-सी इलायची और केसर मिलाकर स्नान करने से आपका बुरा समय धीरे-धीरे दूर हो सकता हैं।
* दूध नहाते समय पानी में दूध मिलाकर स्नान करने से व्यक्ति की आयु लंबी होती है। साथ ही शारीरिक बल भी उसको प्राप्त होता है।
* काले तिल ज्योतिष के अनुसार प्रतिदिन काले तिल मिला कर नहाना एक प्राचीन उपाय है जिसे करने वाले व्यक्ति का भाग्य प्रबल होता है, दरिद्रता उसे कोसो दूर भागती है और स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
* सुगन्धित वस्तुएं नहाने के पानी में रोज सुगन्धित वस्तुएं जैसे फूल, चंदन आदि मिलाकर स्नान करने से धन संबंधी परेशानियां खत्म हो सकती हैं।
* घीनहाते समय पानी में घी डालने से आपकी त्वचा काफी ताजा रहती है, साथ ही आपके आस-पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
* नमक नहाते समय एक चुटकी नमक डालने से आपके आस पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जिससे आपकी रूके हुए कार्य पूरे होते हैं।