जानिए तेल से जुड़े अचूक टोटके जो बदल दे आपका भाग्य...

तेल के फायदों के बारे में तो आप कई बार सुन चुके होंगे। विभिन्न प्रकार के तेल विभिन्न गुणों वाले होते हैं, ये आपकी सेहत के साथ-साथ खाने के स्वाद को भी बढ़ाते हैं। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है परंतु ये सच है कि तेल का उपयोग टोटकों के लिए भी किया जाता है। तेल शनि से सम्बंधित पदार्थ है, तेल का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा योगदान है। तो चलिए जानते हैं विभिन्न तेलों के उपयोग से किए जाने वाले कुछ कारगर टोटके।

# अगर आपको अपनी कोई मनोकामना पूर्ण करवानी है तो शनिवार या मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर तिल का तेल चढ़ाएं। ध्यान रहे, हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक नहीं जलाया जाता वरन् उनके शरीर पर चमेली का तेल लगाया जाता है।

# चमेली के तेल को हर मंगलवार या शनिवार को सिन्दूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए। नियमित रूप से हनुमान को धुप-अगरबत्ती लगाना चाहिए। हार-फुल अर्पित करना चाहिए। हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक नहीं लगाया जाता बल्कि तेल उनके शरीर पर लगाया जाता है। ऐसा करने पर सभी तरह की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

# शराब छुड़वाने के लिए एक शराब की बोतल किसी शनिवार को शराब पीने वाले के सो जाने के बाद उसके ऊपर से 21 बार वार लें। फिर उस बोतल के साथ किसी अन्य बोतल में 800 ग्राम सरसों का तेल लेकर आपस में मिला लें और किसी बहते हुए पानी के किनारे में उल्टा गाड़ दें जिससे बोतलों के ऊपर से जल बहता रहे।

# शनिवार को सवा किलो आलू और बेंगन की सब्जी सरसों के तेल मे बनाए। उतनी ही पुरियां सरसों के तेल मे बनाकर अंधे, लंगडे व गरीब लोगो को यह भोजन खिलाए। ऐसा कम से कम 3 शनिवार करेंगे तो शरिर्रिक कष्ठ दूर हो जायेगा।

# कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।

# सरसों के तेल और आटे का दान करना घर में हर तरह के क्लेश और झगड़े को खत्म करता है। आप इसे किसी भी मंदिर या आश्रम में दान कर सकते हैं।