गणेश जी सभी देवी देवताओ में सबसे पहले पूज्य माने जाते है। जिनको किसी भी देवी देवता की पूजा से पहले पूजा जाता है। गणेश जी की पूजा करते समय कई ऐसी चीज़े है जिनका होना बहुत ही जरूरी होता है क्योकि इनके बिना इनकी पुजा करना सफल नही हो पाता है। घर की सुख समृधि के लिए गणेश जी की पूजा की जाती है। आज हम जानेगे की गणेश पूजन में प्रयुक्त सामग्री का क्या महत्व होता है...
# सिंदूर सिंदूर गणेश जी को अति प्रिय होता है और उनका श्रंगार भी इसी से किया जाता है। माना जाता है की सिंदूर को देशी घी के साथ मिलाकर यदि गणेश जी की प्रतिमा को लगाया जाता है तो इससे प्रसन्न होकर गणेश जी हमारे सारे कष्ट, शारीरिक पीड़ा को नष्ट कर देते है।
# मुंग मुंग को गणेश जी पूजा में रखना अनिवार्य होता है। यह हरे रंग की होने की वजह से घर को हमेशा हरा भरा भी रखते है। माना जाता है की गणेश जी को मूंग चढाने से धन की कमी नहीं होती है।
# चावलचावल को अक्षत भी कहा जाता है जिसे पूजा में रखना बहुत ही जरूरी होता है। इससे घर में अन्न की कमी नहीं होती है। जब गणेश जी के सिर पर चावल लगाया जाता है तो घर में अन्न के भंडार में कभी कमी नहीं रहती है।
# सुपारी पूजा में सुपारी को रखना बहुत ही जरूरी होता है क्योकि यह पूर्ण रूप से अखंडित होती है और गणेश का ही रूप मानी जाती है जिसकी वजह से कभी भी घर में पैसो की कमी नही हो पाती है।
# जनेऊ जनेऊ को भी पूजा में रखने का महत्व होता है। यह गणेश जी अर्पित किया जाता है जिससे घर में सुख समृधि बनी रहती है और कभी भी घर में किसी चीज़ की कमी नहीं हो पाती है।
# मोदक मोदक गणेश जी को बहुत ही पसंद होते है। यह उनके प्रसाद रूप में रखा जाता है। इससे वह आपके हर दुखो का नाश कर देते है।
# दूर्वा दूर्वा यानि हरी दोब जिसे भी पूजा में रखना अनिवार्य होता है। गणेश जी की पूजा को दूर्वा से करना फलदायी होता है। इससे कभी भी धन धान्य की कमी हो पाना मुश्किल होती है।