आज के समय की बढती महत्वाकांशाये और जरूरत को पूरी करने के लिए हर इंसान को अपनी आमदनी बढाने की जरूरत पड़ती हैं। एक इंसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करता हैं, लेकिन कुछ कारणों की वाजस से वह अपनी आमदनी को आगे बढ़ाने में असमर्थ महसूस करता हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ उपाय जिन्हें आपको अपनी म्हणत को छोड़े बिना करना है और फिर देखिये कमाल। इन उपायों से आपकी आमदनी में इजाफा जरूर होगा। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* जब भी आप बैंक में पैसा जमा कराने या निकालने जाएं तो मन ही मन मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करते रहें। यदि लक्ष्मी मंत्र याद न हो तो विष्णु मंत्र का जाप भी किया जा सकता है। ऐसा करने से लेन-देन में आपको लाभ होगा, साथ ही बैंक में जमा राशि में भी बरकत होगी।
* शनिवार के दिन सात अनाजों का एक साथ मिश्रण कर पक्षियों को दाना डालें। तथा पीपल की जड में एक तेल का दीपक प्रजवल्लित करें। 7 सप्ताह करने पर आपको लाभ के संकेत दिखने लगेंगे।
* गाय के खुर (पैर) की मिटटी, किसी भी मंदिर के द्वार की मिटटी, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वार की मिटटी और अस्तबल अर्थात घुड़साल की मिटटी एक ताम्बे के लोटे में भरकर दूकान में रखे, उस मिटटी में सात अगरबत्ती गिनकर प्रतिदिन लगाएं और घर जाते समय पांच अगरबत्ती गिनकर लगाएं तो ऐसा प्रतिदिन करने से व्यवसाय में वृद्धि होगी और आमदनी बढ़ेगी।
* शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को यथाशक्ति (जितना संभव हो) चावल भगवान शिव के मंदिर ले जाएं। अब अपने दोनों हाथों में जितने चावल आ जाएं उतने शिवजी को अर्पण कर दें और भगवान शिव से धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। जितने चावल के दानें शिवजी को अर्पण किए जाते हैं, उसका उतने ही हजार गुना फल मिलता है। अब बचा हुआ चावल गरीबों में बांट दें। यह इनकम बढ़ाने का अचूक उपाय है।
* एक हल्दी की माला गले में पहने तथा भगवान विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें। पालनकर्ता भगवान विष्णु की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी।
* जब किसी महीने के कृष्ण पक्ष में भरणी नक्षत्र आए तो उस दिन पानी से भरे हुए चार कलश लेकर किसी सुनसान जगह पर जाएं और वहां उन कलशों को रखकर चुपचाप चले आएं। फिर दूसरे दिन जाकर जो कलश खाली मिले, उसे घर ले आएं। शेष को वहीं छोड़ दें। खाली कलश को घर के एकांत कोने में रखकर रोज उसकी पूजा करें तो उस व्यक्ति पर लक्ष्मी प्रसन्न होकर उसी के घर में निवास करती हैं।