आज साल 2022 का पहला दिन हैं जो कि शनिवार को पड़ रहा हैं। शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित होता हैं। इस साल शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने वाला हैं जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ने वाला हैं। इस साल हिंदू नववर्ष का आरंभ भी शनिवार को ही होने जा रहा हैं जिसके चलते इस साल के राजा शनि देव ही हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से शनिदेव को प्रसन्न करते हुए सालभर के लिए दोषों से मुक्ति पाई जा सकती हैं ताकि बुरे समय को टालते हुए अच्छे दिन का आगमन हो। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
इन कार्यों को करने से बचें शनि देव को प्रसन्न करने के लिए 1 जनवरी को किसी का दिल न दुखाएं। असत्य बोलने से बचें। मादक पदार्थों का सेवन न करें और अपने माता-पिता की सेवा करें। जरूरतमंदों को तिल, तेल, ऊनी वस्त्र का दान दें। इसके साथ ही यदि आप 1 जनवरी को जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं तो इससे भी शनिदेव की कृपा आपको प्राप्त हो सकती है।
इन मंत्रों का करें जप नए साल 2022 के पहले दिन आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनने चाहिए और इसके बाद पूजा घर में दीया जलाकर सबसे पहले गणेशजी की आराधना करनी चाहिए। इसके बाद भगवान शिव की स्तुति करें और ‘ओम नम: शिवाय’ मंत्र का यथासंभव जप करें। यदि संभव हो तो मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें और शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। इसके साथ ही शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्’ का जप करना भी आपके लिए शुभ फलदायक सिद्ध होगा।
इस उपाय को नियमित करें 1 जनवरी को शिव परिवार की पूजा करने से शिवजी और शनिदेव भी आप पर मेहरबान रहेंगे। शनि के प्रतिकूल प्रभाव, साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को भी आप सरलता से पार कर सकेंगे। लेकिन ध्यान रखें जिनकी साढ़ेसाती और ढैय्या आने वाली है वह 1 जनवरी से ही शिवजी और शनि की पूजा नियमित आरंभ कर दें।
नए साल के पहले दिन इन चीजों का दान करें 1 जनवरी 2022 को शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आपको पूजा घर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इस दिन काली उड़द, लोहा आदि का दान करने से भी आपको शनि कृपा प्राप्त हो सकती है। साथ ही आपको हर रोज शनि मंदिर में ‘ओम शं शनैश्चराय नम:’ का यथासंभव जप आपको करने चाहिए।
इन राशियों पर होगी शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती साल 2022 में मिथुन, तुला, कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या होगी। वहीं धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव होगा। इसलिए इन राशियों को जनवरी की पहली तारीख को जरूर शनिदेव को प्रसन्न करना चाहिए। आप हर शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही हर रोज शनि चालीसा और शनि स्तोत्र का पाठ करने से भी आपको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।