मनाना चाहतें है अपनी रूठी किस्मत को तो एक बार आजमाकर देखे इन टोटको को

मेहनत तो सभी करतें है पर अगर किस्मत साथ न दे तो वो मेहनत ख़राब हो जाती है, पर हम कुछ छोटे छोटे उपाय कर सकतें है जिससें हम अपनी किस्मत को बदल सकतें है तो आज हम आपको कुछ उपाय बता रहे है जिससें आजमाकर आप अपनी किस्मत को बदल सकतें है

# रोज चींटियों को बूरा या चीनी मिला हुआ आटा खिलाएं। चीटियों को आता खिलाने से आपके द्वारा जाने अनजाने में हुए पाप मिट जाते है और किये गए पाप पुण्य में बदल जाते है।

# घर में स्थापित भगवान पर पुष्प चढ़ाएं धर्म ग्रंथों के अनुसार देवी देवता फूल चढ़ाने से अति प्रसन्न होते है और आपका भाग्य चमका देते है।

# प्रतिदिन घर में झाड़ू पोंछा हो इसका ध्यान रखें घर को साफ़ सुथरा बनाये रखे लक्ष्मी माँ प्रसन्न रहती है ध्यान रहे शाम के वक़्त झाड़ू पोंछा न करें ऐसा करने से आपको आर्थिक हानि का सामना करना पद सकता है।

# मछलियों को आटे की गोलियां बना कर खिलाएं यह माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने का अचूक उपाय है इसके लिए आस पास ऐसा कोई तालाब या पोंड ढूंढें जहाँ मछलियाँ हो या फिर एक एक्वेरियम घर में ले आएं।

# ऐसा माना जाता है की जो व्यक्ति घर से निकलने से पहले माता पिता का आशीर्वाद लेकर निकलता है तो उसकी कुंडली के सभी विपरीत गृह अनुकूल हो जाते है और उसके सारे काम आसानी से बनने लग जाते है।

# बाहर से जब भी आप घर में प्रवेश करें तो कभी खाली हाथ न जाएं हमेशा कुछ न कुछ लेकर ही घर में प्रवेश करना चाहिए चाहे वह पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो।

# प्रतिदिन सुबह पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए आपको पता है पीपल के पेड़ में विष्णु का वास होता है और भगवन विष्णु प्रसन्न हो गए तो आपकी सभी मनोकामना पूरी हो जाएगी।

# आप सुबह सुबह उठें तो अपनी दोनों हथेलियों को थोड़ी देर तक देखिये और फिर चहरे पर फेरिये। धर्म ग्रंथों के अनुसार हथेली के ऊपर वाले हिस्से में लक्ष्मी मध्य में सरस्वती और नीचे भगवान विष्णु का स्थान होता है अतः सुबह सुबह दोनों हथेलियों के माध्यम से हम इनका ध्यान कर सकते है।

# घर में जब रोटी बनाई जा रही हो तो सबसे पहली रोटी को अलग रख लें उस रोटी को गाय माता को खिलाएं कहते है गाय में सभी देवी देवताओं का निवास होता है आपके ऐसे करने से सभी देवता प्रसन्न रहते है और आपका भाग्य उदय शुरू होता है।