गणेश चतुर्थी पर करे यह आसान उपाय और मनाये विघ्नहर्ता को

गणेश चतुर्थी सभी चतुर्थियों में सर्वश्रेष्ठ है, क्योकि इसे सभी मनोकामना पूरी करने वाली चतुर्थी माना जाता है। इस दिन कुछ उपाय कर भगवान् गणेश को खुश कर उनकी कृपा पाना आसान होता है। जानिए गणेश चतुर्थी पर क्या उपाय और टोटके करें?.. जानिए कुछ आसान उपाय जिनसे गणेश जी की कृपा प्राप्त होने लगती है। जब जीवन में दुःख हो और निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखता तो ऐसे में गणेश जी की पूजा और प्रार्थना तुरंत फल देती है, क्योकि गौरीपुत्र गणेश अपने भक्तों को संकटों से बाहर निकाल उन्हें सुख और समृद्धि का रास्ता दिखाते है।

#चतुर्थी के दिन दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। या गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं। श्रीगणेश की प्रसन्नता के उन्हें लड्डू, गुड़, फल, मावा-मिठाई आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

#अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश जी के मंदिर जाकर भगवान श्रीगणेश से परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं।

#गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र होता है। चतुर्थी के दिन घर में गणेश यन्त्र की स्थापना करें। चतुर्थी में इस यंत्र की स्थापना व पूजन करने से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती है।

#गणेश चतुर्थी पर सुबह सुबह नहाने के बाद गणेश मंदिर जा कर गणेश जी के दर्शन करें और उन्हें 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा चढ़ाएं।