मेष राशिफल 4 फरवरी: आज धन कमाने की इच्छा बहुत प्रबल रहेगी

आज धन कमाने की इच्छा बहुत प्रबल रहेगी। कहीं से भी और किसी भी तरीके से लाभ कमाने के लिए दिनभर काम करेंगे। मन में काफी आत्मविश्वास रहेगा और किसी भी काम करने से पहले आपको बहुत ज्यादा तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। विरोधियों की आपको कोई चिंता नहीं है। कोई अच्छा काम करते-करते भी आपकी आलोचना हो सकती है। आपका पक्ष मजबूत रहेगा परन्तु फिर भी मन में खुशी नहीं रहेगी। आर्थिक दृष्टि से दबाव में रहने के बाद भी कैसे न कैसे काम चलता रहेगा। आज आपके कार्य कौशल के कारण प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपकी पूछ भी बढ़ेगी। शाम तक सारा विरोधाभास दूर हो जाएगा और कुछ नए लोगों से मिलने-जुलने की खुशी रहेगी। आप चाहें तो कोई यात्रा कर सकते हैं परन्तु दक्षिण दिशा यात्रा नहीं करें।