आज किसी नए संकल्प से काम शुरु करेंगे। उत्साह के साथ काम में लगेंगे। शनिदेव अनुकूल हैं और मनचाहे ढंग से सफलता दे पाएंगे। किसी से धन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। किसी विशेष व्यक्ति से अचानक कोई नया प्रस्ताव पा सकते है। सृजन के लिए आज का दिन श्रेष्ठ है। माता-पिता से बहुत निकटता रहेगी। यात्रा लाभदायक सिद्ध हो सकती है। समय अच्छा बना हुआ है। किसी बदलाव की योजना बना सकते हैं। महाभारत में बना 8 और 18 अंक का रहस्य, जानें इसके बारे में
कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
फूलों से आएगी घर में खुशहाली, जानें इसके वास्तु नियम
जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान