मेष राशिफल 16 मार्च: दैनिक काम-काज को लेकर मन में असंतोष रहेगा

आज के दिन मन में बहुत उधेड़ंबुन रहेगी। दैनिक काम-काज को लेकर मन में असंतोष रहेगा। व्यावसायिक प्रतिद्वन्द्विता में आप ठीक स्थिति में रहेंगे। फिर भी समस्यायें बनी रहेंगी। अनावश्यक खर्चा बहुत करना पड़ रहा है। आप जितना अधिक विस्तार करते हैं, समस्यायें बढ़ती ही चली जाती हैं। कई मामलों में आपस में असहमति चलेगी, न केवल व्यवसाय बल्कि पारिवारिक मामलों में भारी असहमति रहेगी। आपमें साहस की कमी नहीं है और आप अपना काम दृढ़ निश्चय के साथ करेंगे। आप किसी की भी चिंता नहीं करते हुए आज का पूरा काम ध्यान से कर पायेंगे। लाभ इतना नहंी होगा, जितना खर्चा। प्रेम संबंधों में सावधानी बरतें।

शीतला अष्टमी 2020 : जानें बसौडा की पूर्ण व्रत विधि
शीतला अष्टमी 2020 : माता का पूजन कर पढ़ें यह व्रत कथा, बरसेगी कृपा
शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां