आज का दिन अत्यंत व्यस्त जाने वाला है। ग्रहस्थितियां अनुकूल हैं और सोचे हुए काम बनेंगे परंतु कोई विवाद सामने आ सकता है। क्रोध में आप विवेक खो देंगे। स्वभाव में नरमी बनाने से ही काम चलेगा। साथी से सहयोग मिलेगा और उनके काम में लाभ होगा। आपको भी आज अधिक समय मिल सकता है। यदि अविवाहित हैं और प्रेम संबंध हैं तो आज का दिन और भी अच्छा जा सकता है। कोई खास उपहार मिल सकता है। व्यवसाय में विरोधी लोगों पर आप भारी पड़ेंगे। यात्रा का दबाव होते हुए भी यात्रा नहीं करनी चाहिए। कार्य-कौशल में सोचे हुए ढंग से बढ़ोत्तरी होगी। गणगौर व्रत दिलाता हैं सुख-सौभाग्य, जानें इसकी पूजन विधि
Navratri 2020 : एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप दिलाएगा समस्त बाधाओं से मुक्ति
घर की सुख-समृद्धि के लिए रोज सुबह मुख्य द्वार पर करें ये काम
कहीं आपके पहले भाव में तो नहीं शुक्र, बरतें ये सावधानियां और करें ये काम