आज का दिन बहुत भाग्यशाली जायेगा। आपके काम-काज में सुधार आयेगा और नये लोगों से मिलना भी होगा। किसी नजदीकी व्यक्ति का सहयोग आपके काम को आगे बढ़ायेगा। सरकारी लोगों से अड़चन यथावत रहेगी। काम के घण्टे भी पूरे नहीं मिलेंगे और किसी बात को लेकर आप मन ही मन बहुत परेशान रहेंगे। किसी दावत में भाग लेना पड़ सकता है परन्तु पित्त विकार परेशान करेंगे। यदि आप व्यवसायी हैं तो किसी अधीनस्थ व्यक्ति के काम-काज में बाधा आयेगी। प्रेम संबंध के लिए दिन ठीक है। आपको अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखना चाहिए। शीतला अष्टमी 2020 : जानें बसौडा की पूर्ण व्रत विधि शीतला अष्टमी 2020 : माता का पूजन कर पढ़ें यह व्रत कथा, बरसेगी कृपा शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां