समय लाभ का बना है। आपके सोचे हुए ढंग से काम नहीं होगा परंतु कोई काम रुकेगा भी नहीं। आज कार्यभार ज्यादा ही रहेगा। एक-दो पूरे हो जाएंगे और एक दो उलझ जाएंगे। यात्रा की परिस्थितियां बनेंगी परंतु उत्तर दिशा में यात्रा ना करें। भूमि-भवन के विक्रय को लेकर मन में अनिश्चिय रहेगा। वाहन से थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। काम-काज में संशोधन करना चाहते हैं परंतु समय के अभाव में आज कुछ भी नहीं हो पाएगा। मित्रों व रिश्तेदारों में ही दिन व्यतीत होगा। आर्थिक लाभ भी हो सकता है मगर खर्चा भी बराबर सा रहेगा। षडय़ंत्रों से सावधान रहें, कोई ना कोई व्यक्ति आपके विरुद्ध कार्य कर रहा है।