सावन का यह पवित्र महीना शिव-पार्वती के पूजन के लिए जाना जाता हैं। लेकिन इसी के साथ ही इस महीने को गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए भी माना जाता हैं। सावनके इस महीने में गणपति जी का अभिषेक कर उनका आशीर्वाद भी पाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए श्री गणेश के कुछ अत्यंत दुर्लभ धनप्राप्ति मंत्र लेकर आए हैं जिनके साथ अभिषेक कर जीवन की चिंताओं से मुक्ति पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन मंत्रों के बारे में।
- श्रीपतये नमः
- रत्नसिंहासनाय नमः
- मणिकुंडलमंडिताय नमः
- महालक्ष्मी प्रियतमाय नमः- सिद्ध लक्ष्मी मनोरहप्रियाय नमः