मकर (Capricorn) राशि वालों के व्यवसाय में कई प्रकार की समस्याएं उभरकर सामने आएगी। शत्रुओं से विरोध बना रहेगा, आप उन्हें परास्त भी कर पाएंगे। काम-काज में कोई अड़चन आ सकती है, एकदम से निराकरण नहीं हो पाएगा। आपको अपने मित्रों की मदद ले लेनी चाहिए। किसी विषय को प्रतिष्ठा का प्रश्न ना बनाए यद्यपि आप अच्छी स्थिति में रहेंगे परंतु इससे मतभेद उभरकर सामने आ जाएंगे।
आज इतना आर्थिक लाभ नहीं हो पाएगा जितना आप सोच रहें है। दिन अच्छा जाएगा। संतान के मन में चिंताएं रहेगी परंतु उनका दिन अच्छा जाएगा। आज ऋण के पुनर्भुगतान पर ध्यान देना जरूरी है। यात्राएं लाभदायक हो सकती है परंतु पूर्व दिशा की यात्राएं नहीं करें।