काफी मेहनत के बाद भी कामकाज में अड़चन बनी हुई है। नौकरी या व्यवसाय में और अधिक कौशल का प्रदर्शन करना पड़ेगा। किसी व्यक्ति की गलती से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। दूसरे दफ्तरों से काम निकालने में थोड़ी-थोड़ी अड़चन आएगी। किसी दूसरे की नादानी से आपके कामकाज पर असर आएगा। अपने सहयोगियों से काम लेने में आपको परेशानी रहेगी। मतभेद का कोई कारण हो सकता है। आज कोई नया काम मिल सकता है, जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा। किसी पुराने काम में भी कोई संशोधन करना पड़ सकता है। मित्रों, सहयोगियों के साथ समूह में बैठकर कोई चर्चा हो सकती है या कोई दावत हो सकती है। ऋण परिस्थितियों में कोई खास सुधार नहीं होगा परन्तु कोई आर्थिक सुविधा बनी रह सकती है। छोटी यात्राएं लाभ दे सकती हैं परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करें।