8 अक्टूबर राशिफल: सिंह राशि वालें ऋण के लेनदेन में बरते सावधानी, शाम तक लाभ मिलने की उम्मीद

सिंह (Leo) राशी वालों की दिनभर की गई मेहनत का शाम तक लाभ मिल जाएगा। परेशानियों के होते हुए भी आप अपना काम निकालने में सफल हो जाएंगे। कोई पुरानी उधारी भी वसूल हो सकती है। ऋण के लेनदेन को लेकर आप थोड़ा सतर्क रहेंगे तो आपकी अच्छी स्थिति बनी रहेगी। घर-परिवार के कलह से दूर रहने में ही सार है। अन्दरुनी बातों को लेकर आपके मन में भारी असंतोष रहेगा परन्तु कामकाज में व्यस्त हो जाने के कारण आप अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।

सार्वजनिक स्थानों पर आप अपना पक्ष बहुत अच्छी तरह रख पाएंगे और अपने कामकाज के प्रति लोगों को समझा पाएंगे। भाई-बहिनों से आज सार्थक वार्ता होगी और उनके लिए समय भी अधिक निकाल पाएंगे। माता की मानसिक स्थिति को लेकर आप लगातार चिंता में रहेंगे। आज पिता के साथ तालमेल में कमी रहेगी।