8 अक्टूबर राशिफल: यात्रा टाले कुंभ राशि वालें, नौकरी में कोई अप्रिय स्थिति आ सकती है

कुंभ (Aquarious) राशि वालें आज अपने यात्रा कार्यक्रम को त्याग दे। आज जितना अधिक भागदौड़ करेंगे, उसका लाभ मिलेगा परन्तु फिर भी टिक कर काम करने से कम लाभ नहीं होगा। बकाया कामों की सूची लम्बी है जिसे आप साधारण तरीकों से नहीं निपटा पाएंगे। आपके सहयोगी आज अच्छा काम करके दे सकते हैं परन्तु उनके साथ आपको खुद ही लगना पड़ेगा। पद-प्रतिष्ठा संबंधी लाभ बना रहेगा परन्तु थोड़ी बहुत चिंताएं मन में चलती रहेंगी।

भूमि-भवन संबंधी मामलों में थोड़ी सी गति आएगी। आज घरेलु साज-सज्जा का सामान कुछ ले सकते हैं या अपनी आवश्यकताओं से संबंधित सामान पर खर्चा करेंगे। नौकरी में कोई अप्रिय स्थिति आ सकती है परन्तु समस्या का समाधान तुरन्त ही नहीं हो पाएगा। एक-दो दिन उसमें लग सकते हैं। बाहरी शहरों से सम्पर्क बढ़ेगा।