परिवार के अन्य लोगों को लेकर मन में कुछ समस्याएं बनी रहेंगी। घर में या तो कलह बढ़ेगी या जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर परेशानियां बढ़ेंगी। नौकरी में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा परन्तु मानसिक कष्ट भी बढ़ेगा। आवेश में आकर कड़वा बोलेंगे तो हानि हो सकती है। आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए आपको कोई प्रबंध करना होगा। धन के लेन-देन में थोड़ी सी सावधानी बरतें। जिन लोगों से आपका व्यवहार है, उनके साथ पारदर्शिता बहुत जरूरी है। दैनिक काम-काज करते हुए आज आप अपनी बात किसी पर थोपने की चेष्टा भी नहीं करें। स्वाभिमान के प्रश्न पर संबंधों का बिगाड़ उचित नहीं है। किसी भूमि-भवन या वाहन के निस्तारण की चर्चा आ सकती है। यात्रा के कार्यक्रम बन सकते हैं परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें।