समय विशेष चल रहा है। आज एक तरफ आर्थिक लाभ बढऩे की सम्भावना रहेगी तो दूसरी तरफ बड़े खर्चे तैयार हैं। आपको कोई अचानक लाभ हो भी गया तो खर्चा पहले से ही बुक हो जाएगा। भूमि-भवन के मामलों में गति आएगी, वाहन सुविधा बढ़ेगी, यात्रा भी हो सकती है। छोटे-मोटे कार्यों के लिए साधनों का अभाव नहीं रहेगा। दूसरे शहरों से व्यापार में थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जितना लाभ चाहते हैं, उतना लाभ नहीं आ पा रहा है। व्यवसाय में जो भी कमियां हैं, उन पर गौर करना बहुत जरूरी है। अपने सहायक लोगों पर ही पूरी तरह काम नहीं छोड़ दें। कहीं-कहीं स्वयं की उपस्थिति भी बहुत जरूरी है। निजी रिश्तों को लेकर आपको बहुत अधिक चिंता रहेगी परन्तु उसके बाद भी कोई न कोई आक्षेप आपके ऊपर आता रहेगा।