आपके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाते है हाथ के ये 7 निशान, जानें और पता करें

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका भविष्य उज्जवल हो और वह सुखी जीवन का यापन करें। इसे जानने के इच्छुक व्यक्ति अपना हाथ कई ज्योतिषियों को दिखाते है और इसके बारे में पता करना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्योतिष में कुछ ऐसे निशान बताए गए है जिनका हाथ में होना आपके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता हैं और आप अपनेआप इसका पता कर सकते हैं। तो आइये जानते है हाथ के उन निशानों के बारे में जो आपका उज्ज्वल भविष्य दर्शाते हैं।

* स्वास्तिक का निशान

अगर अपनी पारखी नज़र से कोई हस्तरेखा ज्योतिष आपके हाथ में स्वास्तिक का निशान देख पाता है तो समझ जाइए आप बहुत ही भाग्यशाली हैं। जिसके हाथ में यह निशान बनता है उसके भाग्य में धन-सम्पदा की कभी कमी नहीं होती औऱ कम मेहनत से भी उसे धन की प्राप्ति हो ही जाती है।

* वृक्ष का निशान

आपकी हथेली पर कई बार वृक्ष रुपी छवि का निशान रहता है तो ऐसे लोग के बारे में समझा जाता है कि, ये लोग वाहन और घर का सुख भोगते हैं। साथ ही जीवन में धनवान बनते हैं।

* शंख

यदि हथेली में शंख या फिर जहाज का निशान बन रहा है तो बताया जाता है कि ऐसे लोगों को नौकरी में काफी लाभ मिलता है। वहीं, जिन युवाओं को नौकरी मिलने में परेशानी आ रही है तो उन्हें जल्द नौकरी भी मिल सकती है।

* मछली के निशान

समुद्रशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में मछली का निशान बनता है, वे काफी भाग्यशाली होते हैं। उनका जीवन लगातार सफलता के पथ पर आगे बढ़ता रहता है। इसी वजह से उन्हें पैसों की ज्यादा प्राप्ति होती है।

* तराजू का निशान

अगर आपकी हथेली पर तराजू का निशान है तो ये लक्ष्मी योग का प्रतीक होता है। इसका मतलब है कि आपके ऊपर पूरे जीवन मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

* हाथी का निशान

अगर आपकी हथेली पर हाथी का निशान है तो मतलब आप पैसे वाले होने के साथ ज्ञानी भी हैं, आप आने वाले भविष्य में अपने ज्ञान के बलबूते पैसा हासिल करेंगे।

* कमल का निशान

अगर आपकी हथेली पर कमल का निशान है तो ये इस बात का सूचक है कि जीवन में आपको कभी भी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ेगा, ना केवल सफलता आपके कदम चूमेगी बल्कि आपको पैसे की भी कोई कमी नहीं होगी। ये निशान सफल और समृद्ध जीवन का सूचक है। अगर आपके हाथ में ऐसा कोई निशान है तो आपके जीवन में जल्द ही सुख और समृद्धि आ सकती है।