मकान एक घर तभी कहलाता है जब वहां रहने वाले लोगों में प्यार और विश्वास हो। साथ ही घर को बेहतर और वास्तु के अनुसार सजाया गया हो। लेकिन होता यह है कि कई बार हम लोग घर की साज-सज्जा में इतने मशगूल हो जाते हैं कि इस बात का ध्यान ही नहीं रख पाते की जो सामान हम इस्तेमाल कर रहे है क्या हमारे घर में खुशिया लाएगा। वास्तु के अनुसार गलत दिशा क्षेत्र में गलत वस्तु लगाने से नकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं। जानिए, घर की किस दिशा में क्या न लगाएं
# कभी भी गहरे लाल रंग की पेंटिंग या तस्वीर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित बेडरूम में न लगाएं। यह घर में वित्तीय अस्थिरता को लेकर आती है।
# कभी भी दक्षिण की दीवार पर आईना न टांगें। यह व्यक्ति में बेचैनी लेकर आता है।
# अपने घर के दक्षिण-पूर्व और दक्षिण क्षेत्रों के बीच कहीं भी अशोक स्तंभ को स्थापित न करें। इसका परिणाम सरकारी उत्पीड़न, आरोप और अभियोग के तौर पर सामने आ सकता है।
# घर की छत पे टूटे फूटे सामान, बेकार की चीजे और गन्दगी न रखे।
# घर में कभी भी काटे दार पौधे चाहिए चाहिए।