Ganesh Chaturthi 2018 : अपने घर पर गणपति को चढ़ाएँ इनका भोग, प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद

गणेशोत्सव का समय चल रहा हैं और हर कोई चाहता है कि गणपति जी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लिया जाए। इसके लिए लोग अपने घर पर गणपति जी की स्थापना करते हैं और उनका पूजन करते हैं। इसी के साथ पूजन में कई तरह के पकवान भी चढ़ाए जाते हैं और उनका भोग लगाया जाता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गणपति जी को बहुत प्रिय माने जाते हैं और इससे गणपति जी प्रसन्न होते हैं। तो आइये जानते हैं किसका भोग लगाया जाए गणपति जी को।

* मोदक

भगवान गणेश जी को मोदक बहुत लोकप्रिय हैं और इसी वजह से उन्हें मोदकप्रिय भी कहा जाता है। गणेश चतुर्थी के पहले दिन बप्पा को खुश करने के लिए उनके भक्त ‘बप्पा’ को चढ़ाते हैं।

* मोतीचूर लड्डू

मोदक के अलावा भगवान गणेश जी को लड्डू पसंद है। भगवान गणेश जी को भोग में मोतीचूर के लड्डू भी चढ़ाए जाते हैं जो मुंह में जाते ही घुल जाते हैं।

* पूरन पोली

पूरन पोली भगवान गणेश को चढ़ाए जाने वाले भोग में सबसे खास है। पूरन पोली को मैदे से तैयार किया जाता है जिसमें मीठी दाल और गुड़ भरा जाता है।

* श्रीखंड

श्रीखंड बहुत ही फेमस भारतीय स्वीट डिश है जिसे दही से तैयार किया जाता है मिठाई के ऊपर ड्राई फ्रूट्स और किशमिश भी होती है।

* केले का शीरा

केले का शीरा बनाना काफी सरल है, जिसे आमतौर पर भगवान गणेश जी को भोग लगाया जाता है।