कन्या 5 नवंबर राशिफल: आज का दिन शानदार, आप एक बड़ी उलझन से मुक्त हो जाएंगे

आज का दिन शानदार है, जब आप अपनी किसी बात को मनवाने में सफल हो जाएंगे। व्यवसाय में स्थितियां थोड़ी आसान हो जाएंगी। आप एक बड़ी उलझन से मुक्त हो जाएंगे। माता की तरफ से चिंताएं बनी रहेंगी। व्यवसाय के मामले में आप विरोधी लोगों पर भारी पड़ेंगे। काम-काज को सहज ढंग से कर पाएंगे। सभी लोगों की राय आपके पक्ष में रहेगी। घर में वातावरण कुछ और तरह का रहेगा और घर से बाहर एकदम विपरीत वातावरण रहेगा। नौकरी या व्यवसाय में किसी नई सूचना से आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा। बड़े लोग या आपसे वरिष्ठ लोग आपका साथ देंगे और मार्गदर्शन करेंगे। खर्चा बढ़ेगा परन्तु आय भी बढ़ेगी।