अपनी वर्तमान स्थिति को लेकर मन में असंतोष सा रहेगा। आज काम-काज में मन नहीं लगेगा। माता और पिता से संबंधित समस्याओं से परेशान रहेंगे। एक जगह टिक कर काम नहीं कर पाएंगे। यात्रा का दबाव रहेगा। छोटी यात्रा लाभदायक हो सकती है परन्तु पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करें। भूमि विवाद से दूर रहने की चेष्टा करें, इससे लाभ नहीं होने वाला। संतान के लिए दिन शुभ रहेगा, वे साधारण रूप से सफल रहेंगे परन्तु बड़े मामले उनकी पकड़ से बाहर रहेंगे। आपके काम के घंटे आज ज्यादा रहेंगे और थकान के कारण काम-काज बीच में ही छोड़ देने की इच्छा रहेगी। भोजन में लापरवाही नहीं बरतें। एसिडिटी की समस्या बनी रहेगी।