आज काम-काम की गति अच्छी रहेगी। ग्रह स्थिति शानदार है। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा तथा सार्वजनिक रूप से आपका वर्चस्व बढ़ेगा। जिन लोगों से आप उम्मीद कर रहे थे कि वे आपके बारे में अच्छा सोचें, वह स्थिति आ चुकी है। आपके किए हुए कार्य का आज सही मूल्यांकन किया जाएगा, इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। घूमने-फिरने की योजना अमल में आ सकती है।
घर-परिवार के साथ थोड़ा अधिक वक्त बिता सकते हैं। आज अनावश्यक खर्चा भी होगा परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक रहने से ज्यादा कष्ट नहीं होगा। घर-परिवार के विवादों को शांतिपूर्वक हल कर लेना ही ठीक है। कोई आक्षेप आ भी जाए तो शांत रहने में ही भलाई है। यात्रा का दबाव बना रहेगा, जरूरी है तो अवश्य करें परन्तु उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करें।