तुला 29 नवंबर राशिफल: कामकाज को लेकर चिंता रहेगी, धीरज से काम लिया तो शाम तक स्थिति सुधर जाएगी

कामकाज में कुछ नयापन लाने की आवश्यकता है। कामकाज को लेकर आपके मन में अधिक चिंता रहेगी। बहुत कोशिश करने के बाद भी कोई खास प्रगति नहीं आएगी। विरोधियों की कार्यवाही से आप परेशान से रहेंगे। घर-परिवार में भी हर बात में मतभेद नजर आएगा। यद्यपि आपकी कोशिशों से समाधान भी आएंगे। पिता के कामकाज में थोड़ा सा सुधार आएगा। आपको उनको साथ अधिक विनम्रता से पेश आना चाहिए। आज थोड़ी व्यावसायिक कठिनाइयों का दिन है, धीरज से काम लिया तो शाम तक स्थिति सुधर जाएगी। आज रात की टेलीफोन वार्ताएं सार्थक परिणाम ला सकती हैं परन्तु आपको वार्ता में धीरज रखना होगा। जिनसे आपकी बातचीत चल रही है, उनकी मनोभावनाओं का ध्यान रखना अत्यधिक आवश्यक है। यात्रा लाभदायक रहेगी।