ग्रह नक्षत्र पक्ष में नहीं है। अपने पूर्व की योजना ज्यों की त्यों धरी रह जाएगी। कितना ही प्रयास क्यों ना कर ले काम करते करते भी उलाहना ही मिलेगा। जिस प्रभावशाली व्यक्ति की आप मदद लेना चाहते है वह मिलना मुश्किल है। किसी ना किसी कारण से वह मदद एकाएक रूक सकती है। स्वास्थ्य का पक्ष भी ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है। गलत कार्य से दूर रहे अन्यथा बदनामी झेलनी पड़ जाएगी।